पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में यातायात पुलिसकर्मियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन

  
Last Updated:  July 28, 2024 " 10:16 pm"

60 वी पश्चिम जोन पुलिस खेल खुद प्रतियोगिता में पदक जीतने वालो को डीसीपी, ट्रैफिक ने किया पुरुस्कृत।

यातायात पुलिस की निरीक्षक राधा यादव ने 8, आरक्षक गौरव मौर्य ने 5, महिला आरक्षक निशा ने 5, आरक्षक कपिल जाट ने 1 पदक जीता।

इंदौर : 60 वी पश्चिमी जोन अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 21 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक जिला धार में आयोजित की गई। इंदौर पुलिस की टीम ने भी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में यातायात प्रबंधन पुलिस की रक्षित निरीक्षक राधा यादव, आरक्षक गौरव मौर्य, आरक्षक कपिल जाट एवं महिला आरक्षक निशा ने श्रेष्ठ रदर्शन करते हुए कई adak जीते।

रविवार को आयोजित समारोह में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी ने एडिशनल डीसीपी सुशील कुमार तिवारी, एडिशनल डीसीपी अरविंद तिवारी, यातायात के सभी एसीपी, निरीक्षक व थाना प्रभारी की उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक राधा यादव को 100 मी.दौड़, 200 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, 4 × 100 मीटर रिले दौड़, 4 × 400 मीटर रिले दौड़ और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल व पावर लिफ्टिंग में सिल्वर जीतने पर सम्मानित किया। इसी तरह आरक्षक गौरव मौर्य को 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी, 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी, 50 मीटर बैक स्ट्रोक तैराकी, 4 × 400 मीटर रिले दौड़ व बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जीतने के लिए, महिला आरक्षक निशा को 10,000 मीटर दौड़, 4 × 100 मीटर रिले दौड़, 4 × 400 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल, 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए व आरक्षक कपिल जाट को वॉलीबॉल टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप सभी विजेताओं को 05 – 05 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया और उनकी हौंसला अफजाई की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *