पुलिस टीमों ने आई बस में युवतियों और महिलाओं को अपराधों के खिलाफ किया जागरूक

  
Last Updated:  July 29, 2023 " 05:55 pm"

विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी जानकारी।

इंदौर : बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं उनके लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने तथा लोगों में इस संबंध में सामाजिक जनचेतना लाने के उद्देश्य से
इंदौर पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में शुक्रवार, 27 जुलाई को महिला सुरक्षा शाखा की निरीक्षक क्लेयर डामोर व स्टाफ, सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट विक्रम देवड़ा ,नेशनल मेडलिस्ट हिमांशी जाट की टीम, आई बस में आम यात्री बनकर पहुंची।

टीम ने आई बस में सफर कर रही युवतियों और महिलाओं को उनके व बच्चों के विरुद्ध विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनके शोषण एवं मानव दुर्व्यपार आदि के बारें में जानकारी दी वहीं इनकी रोकथाम हेतु संचालित पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर, डायल-100 /112 और साइबर हेल्पलाइन, ऊर्जा डेस्क, आदि के बारे में जानकारी देते हुए पैंपलेट्स भी बांटे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *