केंद्रीय बजट और वन नेशन – वन इलेक्शन पर उद्योगपतियों, कारोबारियों और प्रबुद्धजनों से करेंगे चर्चा।
बिहार स्थापना दिवस पर बिहारी समाज के स्नेह सम्मेलन में भी लेंगे भाग।
इंदौर : पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार, 22 मार्च को इंदौर आ रहे हैं। वे केंद्रीय बजट पर उद्योगपतियों और कारोबारियों से चर्चा करने के साथ एक देश – एक चुनाव पर प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे बिहार स्थापना दिवस पर इंदौर में रह रहे बिहार के लोगों से संवाद भी करेंगे। बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को इंदौर आगमन के बाद सुबह 11.30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शहर के उद्योगपति,कारोबारी और प्रोफेशनल्स के साथ से केंद्रीय बजट पर विस्तार से चर्चा करेंगे।इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहकर मध्यप्रदेश के बजट के संदर्भ में चर्चा करेंगे।
इसके बाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र में ही दोपहर 2.00 बजे रविशंकर प्रसाद इंदौर के पत्रकार साथियों से प्रेस वार्ता के माध्यम से चर्चा करेंगे।
दोपहर 3 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर आई.सी.ए.आई.भवन स्कीम नं. 78 में नगर के विषय-विशेषज्ञों व प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करेंगे और यह बताएंगे कि वन नेशन – वन इलेक्शन क्यों जरूरी है। बिहार स्थापना दिवस के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। मिश्रा व चावड़ा ने बताया कि शनिवार शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद विशेष की उपस्थिति में जावरा कम्पाउण्ड स्थित भाजपा कार्यालय पर बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बिहारी समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा।इसमें इंदौर में रह रहे बिहार के निवासी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।
प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे,नरेंद्र सलूजा, प्रेम व्यास, रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी और वरुण पाल भी उपस्थित रहे।