पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते 8 बदमाश धराए, पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद

  
Last Updated:  October 12, 2021 " 09:34 pm"

इंदौर : पुलिस थाना आज़ाद नगर ने 8 बदमाशों को पकड़ा है, जो नशे के लिए अडीबाज़ी व लूट की वारदातें करते थे। पकड़े गए आरोपियों की महेश पेट्रोल पंप पर डकैती की भी योजना थी।उनके कब्जे से पिस्टल,चाकू, तलवार, हॉकी, बेसबाल, टामी व लोहे की चेन ज़ब्त की गई है। ये बदमाश सोशल मीडिया पर धौंस जमाने के लिए पिस्टल के साथ फ़ोटो भी वायरल करते थे। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। उनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एक आरोपी वसीम छोटे बच्चों की मदद से नशा बिकवाता था।
नशा बेचने के साथ आरोपी खुद भी नशा करते थे।
इन बदमाशों को सोमवार रात नेमावर रोड पर महेश पेट्रोल पंप के पास ख़ाली मैदान से पुलिस घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ा। ये लोग वहा पर शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस को देखकर इन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।

आरोपियों के नाम

  1. पीयूष पिता अशोक परमार उम्र 22 साल निवासी भील कॉलोनी ( 6 केस, अड़ीबाज़ी, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम)
  2. शकील उर्फ़ राधे पिता बाबू खान उम्र 39 निवासी यादव नगर ( 3 केस, छेड़छाड़, मारपीट, आर्म्स एक्ट)
  3. वसीम पिता अहमद खान उम्र 32 साल निवासी कोहिनूर कॉलोनी (4 केस, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट)
  4. मोहसीन उर्फ़ बिल्ली पिता असलम खान उम्र 26 साल निवासी मथुरा मैदान (1 केस, एनडीपीएस एक्ट)
  5. गोलू उर्फ़ प्रज्ज्वल पिता रोहित बामनिया निवासी भील कॉलोनी (1 केस, आबकारी अधिनियम)
  6. साहिल उर्फ़ बंदर पिता शकील पठान उम्र 19 साल निवासी नूरी नगर झोपडपट्टी (4 केस, चोरी, मारपीट)
  7. साहिल उर्फ़ धोबी पिता शकील उम्र 22 साल निवासी मदीना नगर (2 केस, आर्म्स एक्ट, अड़ीबाज़ी)
  8. अजहर पिता मजहर खान उम्र 30 साल निवासी आज़ाद नगर ( 4 केस, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट)

आरोपियों से ज़ब्त सामान

एक पिस्टल, दो तलवार, एक चाकू, एक हॉकी, बेसबाल, लोहे की चेन, टामी, टार्च, व शराब पार्टी का सामान।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *