इंदौर : तेजाजी नगर के बाद अब कनाड़िया थाना क्षेत्र में भी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालनें की योजना बना रहे 06 आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों के कब्जे से अपराध में उपयोग किए जाने वाले हथियार बरामद किए गए हैं।
संपत हिल्स कॉलोनी के मैदान से पकड़े गए आरोपी।
पुलिस थाना कनाडिया टीम को दिनांक 23.02.2022 की रात्रि मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि 06 व्यक्ति संपत हिल्स कॉलोनी के मैदान में अंधेरे में बैठकर झाडियों की आड़ में हथियारों से लेस होकर संपत पेट्रोल पम्प बायपास पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।इसपर बताए गए स्थान की घेराबंदी कर कनाड़िया पुलिस ने आरोपियों को धर- दबोचा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपने नाम 1. वसीम खान पिता अब्दुल मलिक खान उम्र 30 साल नि इल्लियास कॉलोनी खजराना 02. संतोष पिता श्याम लाल बामनिया जाति भील उम्र 23 साल नि. ग्राम बगाडी थाना ठीकरी जिला बडवानी हाल मु. पिपल्याहाना चौराहा झोपडी इन्दौर 03. राजेश पिता अभय सिंह सिगाड जाति भील उम्र 21 साल जि . ग्राम जामली थाना गंधवानी जिला धार हाल बिचौली मर्दाना राम मन्दिर के सामने इन्दौर 04. दिलीप पिता केकडिया जाति भील उम्र 22 साल नि. ग्राम हाट बर्डी राजपुर जिला बडवानी हाल आस्कर कॉलोनी बायपास इन्दौर 05. राजू पिता केकडिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी हाट बर्डी राजपुर जिला बडवानी हाल. आस्कर कॉलोनी बायपास इन्दौर 06. वसीम खान पिता सलीम खान उम्र 28 साल निवासी 28 अशरफी नगर खजराना इन्दौर होना बताए। आरोपियों से घटना में प्रयोग किए जाने वाले हथियार एक छुरा, एक लोहे की सब्बल, एक लोहे की टामी एक खटकेदार चाकू, एक देशी पिस्टल व लाल मिर्च पावडर जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से अन्य वारदातों संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।