एक महिला व दो नाबालिग सहित कुल 13 आरोपी किए गए हैं गिरफ्तार।
जून माह में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में दिया था वारदात को अंजाम।
इंदौर : परदेशीपुरा क्षेत्र में पेट्रोल बम कांड के मुख्य आरोपी विवेक यादव को गुरूग्राम (हरियाणा) और सक्षम साहू को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही आरोपी आदतन अपराधी हैं।
घटना में प्रयोग किये गए बम के अलावा आरोपी सक्षम साहू और विवेक यादव से अलग अलग स्थानों पर छिपाकर रखे 03 जिंदा देशी बम भी जब्त किए गए।
आरोपी सक्षम साहू और विवेक यादव जबलपुर से अपने साथी आर्यन ठाकूर उर्फ भैय्यू के लिये घटना को अंजाम देने इन्दौर आए थे।
बम कांड में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं, जिनमें 01 महिला व 03 नाबालिग भी शामिल हैं। 11 आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
घटना में प्रयुक्त 02 टू व्हीलर, 03 मोबाइल और कुल 07 जिंदा देशी बम जब्त किये गये हैं।
बता दें कि दिनांक 13/06/2025 व 14/06/2025 की मध्यरात्रि को रोड नंबर 9 परदेशीपुरा पर दो अज्ञात बदमाशों ने एक बिना नंबर की मोटरसायकल से आकर पेट्रोल बम में आग लगाकर फरियादी लोकेश खोपडे के घर के पास फेंककर आगजनी की घटना की थी, सूचनाकर्ता लोकेश खोपडे की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध धारा 296, 125, 351(3), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर धारा 111, 238, 326(G), 61(2) BNS व 3/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का ईजाफा करते हुये थाना परदेशीपुरा पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फूटेज व सायबर तकनीक की मदद से पूरी घटना का पर्दाफाश किया गया ।
आरोपी आर्यन ठाकूर निवासी कदवाली – मांगलिया इन्दौर, आदित्य ठाकूर निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर तथा अविका ठाकूर निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर के द्वारा पुराने आपसी विवाद में बदले की भावना के से योजनाबद्ध तरीके से फरियादी लोकेश खोपडे निवासी परदेशीपुरा के घर पर हमला कराया गया था। आरोपी आर्यन द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये उसके साथ सिवनी बाल सुधार गृह में साथ रहे आरोपी सक्षम साहू से संपर्क कर सक्षम साहू व विवेक यादव दोनों निवासी जबलपुर को दिनांक 13/06/2025 को इन्दौर बुलाया था। आदित्य ठाकुर द्वारा अपने मित्र हिमेश प्रसाद व 02 नाबालिग दोस्तों को भेजकर बम सामग्री – बारूद, कील, छर्रे, पत्थर, मसाला आदि उपलब्ध कराई गई। 01 अन्य नाबालिग को भेजकर फरियादी लोकेश खोपडे का घर दिखाया गया । आरोपी आर्यन के कहने पर रोहित धनगर व विशाल धनगर द्वारा साहिल उर्फ चेरी के माध्यम से आरोपी सक्षम साहू और विवेक यादव को बिना नंबर प्लेट की मोटरसायकल उपलब्ध कराई गई । आरोपियों द्वारा घटना के बाद देवास पहुंचने पर आर्यन के ईशारे पर घटना को अंजाम देने में सह आरोपीगणः रोहित धनगर, विशाल धनगर, साहिल राजभर उर्फ चेरी, साहिल वालेकर उर्फ बच्चा, लक्की सोलंकी उर्फ गप्पी, जयेश उर्फ लक्की चावडा द्वारा देवास पहुँचकर घटना में प्रयुक्त वाहन आरोपी लक्की उर्फ गप्पी को वापस दिलाई तथा दोनों मुख्य आरोपियों को रवाना किया।
आरोपियों द्वारा संगनमत होकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी आर्यन ठाकुर व रोहित धनगर द्वारा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से घटना के वक्त उपयोगी सिम कार्ड तोडकर फेंक दी गई। आरोपी सक्षम साहू 03 जून 2025 को मढोताल थाना क्षेत्र जिला जबलपूर में लूट की वारदात कर इन्दौर आया और यहाँ घटना को अंजाम दिया । आरोपी विवेक फरारी काटने के उद्देश्य से फर्रूखनगर, गुरूग्राम (हरियाणा) भाग गया था । मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं।