टोक्यो पेरालंपिक में बैडमिंटन में भारत के 7 खिलाड़ियों में 6 खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे हैं और पदकों की दौड में शामिल हैं। भारत को छठवाँ रजत प्रवीणकुमार ने ऊँची कूद में दिलाया। प्रमोद भगत के बाद मनोज सरकार, कृष्णा नागर, तरुण ढिल्लन, सुहास ललिनकेरे यथिराज(एलवाई)एवं मिश्रित युगल में प्रमोद भगत और पलक कोहली बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। पलक कोहली महिला एकल एस यु-5 के क्वार्टर फाइनल में जापान की काइदे कमेयामा से11-21,15-21से 26 मिनट में हार गई।
18 वर्षीय प्रवीण कुमार ने ऊँची कूद टी 64 में 2.07 मीटर के एशियाई कीर्तिमान के साथ रजत पदक जीता। ब्रिटेन के जोनाथन बरूम एडवर्डस को स्वर्ण पदक मिला। टोक्यो पेरालंपिक में ऊँची कूद में ही भारत के नाम यह चौथा पदक है। मरियप्पन थंगवेलु टी 63 में रजत, शरद कुमार कांस्य एवं निषादकुमार टी 47 में रजत पदक जीत चुके हैं।
पुरुष एकल एस एल -3 में 3 सितम्बर को समूह’अ’ में विश्व नंबर 3 भारत के मनोज सरकार ने यूक्रेन के ओलैक्सान्द्र चिर्कोव को 21-16,21-9 से 28 मिनट में हरा दिया। मनोज समूह में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में आए। इसी समूह में अव्वल रह कर विश्व विजेता मनोज भगत पहले ही सेमीफाइनल में आ चुके हैं। प्रमोद को जापान के दैसुके फुकिहारा से और मनोज को ब्रिटेन के डनियल बेथेल से सेमीफाइनल 4 सितम्बर को खेलना है।
प्रमोद की तरह कृष्णा नागर पुरुष एकल एस एच 6 में ‘ब’ समूह में अव्वल रहे। विश्व नंबर दो कृष्णा ने ब्राजील के विटोर गोंजालेज टावर्स को 21-17,21-14 से 28 मिनट में हराया। दूसरे गेम में 11-11 तक कडा संघर्ष हुआ फिर कृष्णा 18-14 की बढत बना कर जीत गए। कृष्णा सेमीफाइनल इंग्लैंड के क्रिस्टेन कूम्ब्स से 4 सितम्बर को खेलेंगे। पुरुष एकल एस एल 4 में तरुण और सुहास ने दूसरे समूह लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का किया और तीसरा लीग मैच हार गए, दोनों समूह में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम चार में आए विश्व नंबर दो तरुण ने दक्षिण कोरिया के शिन क्युंग हवान को 21-18,15-21,21-17 से 51मिनट में हराया। विश्व नंबर तीन सुहास ने इंडोनेशिया के हरी सुसांतो को 21-6, 21-12 से मात्र 19 मिनट में हराया। फिर सुहास ‘अ’ समूह में विश्व नंबर एक फ्रांस के लुकास मजुर से 15-21,17-21से 42 मिनट में हार गए। तरुण ‘ब’ समूह में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियवान से 19-21,9-21से 20 मिनट में हारे, सेमीफाइनल में तरुण, लुकास मजुर से और सुहास फ्रेडी सेतियवान से खेलेंगे,
प्रमोद भगत और पलक कोहली ने मिश्रित युगल एस एल 3 एस यु 5 के ‘ब’ समूह में विश्व नंबर तीन थाईलैंड के सिरिपोंग तैमारोम और सैनसुपा निपादा को 21-15, 21-19 से 27 मिनट में हराया। भारतीय जोडी को सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के हरी सुसांतो और लैनी रतरी ओकतिला से खेलना है। महिला युगल एस एल 3 एस यु 5 में’ब’ समूह में पलक कोहली और पारुल परमार लगातार दूसरे दिन दूसरा मैच हार गई। फ्रांस की फुस्टिने नोएल और लेनैग मोरिन ने पलक-पारुल को 21-12,22-20 से 26 मिनट में हराया।
भारतीय टीम के प्रशिक्षक गौरव खन्ना अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा 7 में से 6 खिलाड़ी सेमीफाइनल खेल रहे हैं,ये लखनऊ में गौरव खन्ना एक्सलेंस बैडमिंटन एकेडमी के गहन प्रशिक्षण का परिणाम है। हम बैडमिंटन में पदक जरुर हासिल करेंगे।
धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
” स्मैश “