इंदौर : शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि शासन- प्रशासन कोविड की आड़ में त्यौहार मनाने पर प्रतिबंध लगा रहा है,जो दुर्भाग्यपूर्ण है।बाकलीवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में त्यौहारों का अपना महत्व होता है।त्योहार मनाने की परंपरा हमारे देश की खूबसूरती है। होली पर लोग दूसरों के घर जाकर उनके परिवार को रंग लगाकर उनके गम को दूर करने की कोशिश करते हैं।
रंगों के इस महापर्व को कोविड की आड़ में लॉक डाउन लगाकर बेरंग किया जाना उचित नही है।
लॉक डाउन पर करें पुनर्विचार।
बाकलीवाल ने शासन- प्रशासन व क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया है,की होली और धुलेंडी के दिन लगाए गए लॉक डाउन के एकतरफा निर्णय पर फिर से विचार करें, एवं होली पूजन करने के लिए छूट दी जाए, जिससे इंदौर वासी अपनी खुशियों को बांट सके और दूसरों के गम में सहभागी बन सकें।
Facebook Comments