कांग्रेस सदस्यता अभियान 15 मई तक।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा जिला व ब्लाकवार बनाये गये सदस्यों की सूची शीघ्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में करें जमा।
भोपाल- अखिल भारतीय कांग्रेेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कांग्रेस सदस्यता अभियान के अंतर्गत ब्लाकवार बनाए गए सदस्यों एवं सुपात्र सदस्यों की सूची 15 मई 17 तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा कराने के निर्देश जारी किये हैं। श्री यादव ने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, प्रबंध समिति के सदस्यों, सांसद, विधायक, अभा एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि, जिला, शहर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण, समस्त जिला समन्वयक-सह समन्वयक, प्रदेश स्तरीय मोर्चा संगठनों, विभागों के अध्यक्षों को उक्त संबंध में पत्र के साथ चरणबद्ध संगठनात्मक चुनाव की जानकारी भी उपलब्ध करायी है, ताकि चुनाव कार्य में गति आ सके। श्री यादव ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव 5 चरणों में सपन्न होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि अभा कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा भेजे गए परिपत्र के परिपालन में जिला व ब्लाकवार, प्रत्येक मतदान केन्द्रवार 50 सदस्य एवं 2 सुपात्र सदस्य बनाए गए हैं, सूची अनिवार्य रूप से 15 मई तक सदस्यता शुक्ल के साथ अनिवार्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जमा करायी जाये।
चुनाव तिथिवार कार्यक्रम
द्विवेदी ने बताया है कि प्रथम चरण में संगठन चुनाव हेतु सदस्यों की अंतिम तिथि 15 मई, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रकाशन 30 मई, नाम गलत-सही होने पर दावा आपत्ति हेतु 6 जून, छानबीन समिति द्वारा दावे-आपत्ति की तिथि 15 जून, छानबीन समिति के निर्णय के विरूद्व चुनाव प्राधिकरण के समक्ष अपील प्रस्तुत करने की तिथि 25 जून, प्रदेश चुनाव प्राधिकरण द्वारा दावे-आपत्ति के निराकरण हेतु 10 जुलाई, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के समक्ष अपील 20 जुलाई तथा अपीलों पर निराकरण हेतु 30 जुलाई, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाये गये पात्र सदस्यों का अंतिम प्रकाशन 6 अगस्त तथा प्रारंभिक एवं बूथ कमेटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव एवं ब्लाक प्रतिनिधि का चुनाव संपन्न कराने हेेतु 7 अगस्त से 20 अगस्त, 2017 की तिथियां निर्धारित की गई हैं।