प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के घर के सामने बीजेपी महिला मोर्चा ने किया जंगी प्रदर्शन

  
Last Updated:  May 4, 2024 " 12:00 am"

पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन।

इंदौर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी के निवास पर काली पट्टी बांध कर जंगी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी से श्रीमती इमरती देवी सहित देश की समस्त महिलाओं से उनके द्वारा दिए गए ओछे बयान पर माफी मांगने को कहा।प्रदर्शनकारी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके घर चूड़ियां भी फेंकी।

बैरिकेडिंग तोड़ कर पटवारी के घर तक पहुंची भाजपा नेत्रियां।

बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्रियां अलग – अलग समूहों में बीजलपुर पहुंची और वहां लामबंद होकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए जीतू पटवारी के घर की ओर बढ़ी। पटवारी के घर के काफी पहले पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोक दिया। प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए भाजपा नेत्रियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया पर वहां तैनात महिला पुलिस उन्हें पीछे धकेलती रही। इस धक्का – मुक्की के बीच अंततः प्रदर्शनकारी महिलाओं ने दम दिखाया और बैरिकेडिंग तोड़कर पटवारी के घर तक पहुंच गई। महिला नेत्रियों ने पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने चूड़ियां गेट के अंदर फेंककर इमरती देवी के खिलाफ पटवारी की अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया। उनका कहना था कि कांग्रेस नेताओं की सोच ही महिला विरोधी रही है। राहुल गांधी हो,कमलनाथ हो, दिग्विजय सिंह हो या पटवारी, ये सभी नेता महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले बयान दे चुके हैं।पटवारी ने सिर्फ इमरती देवी का ही नहीं समूची नारी शक्ति का अपमान किया है। उन्हें अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। काफी देर तक प्रदर्शन और हंगामा करने के बाद ये महिलाएं वापस लौट गई।

प्रदर्शन में बीजेपी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा, जिला अध्यक्ष किरण सूर्यवंशी, महामंत्री एवं महिला मोर्चा प्रभारी सविता अखंड, वरिष्ठ भाजपा नेत्री ज्योति तोमर, पार्षद कंचन गिदवानी,शिखा दुबे, रूपाली पेंढ़ारकर, नीता रामबाबू राठौर, नगर मंत्री अनीता व्यास, गायत्री गोगडे, ज्योति पंडित, डॉ. दीप्ति हाडा सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *