युवा चौपाल और नव मतदाता सम्मेलनों के जरिए बना रहे युवा मतदाताओं में पैठ।
लोकसभा चुनाव के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा की बृहद बैठक संपन्न।
इंदौर : जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की लोकसभा चुनाव हेतु प्रमुख कामकाजी बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर एवं मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों से परिचय प्राप्त किया।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने के बीजेपी के अभियान में युवा मोर्चा पूरी ताकत से जुटा है।इसके लिए हमने वृहद कार्य योजना बनाई है। ऐसे 11000 स्थान चिन्हित किए हैं, जहां हम युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। अब तक 5200 युवा चौपाल कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं। दूसरे चरण में युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पवार ने आगे कहा कि प्रदेश में बेहद सकारात्मक माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।बीजेपी ने कहा था कि राम मंदिर बनाएंगे, धारा 370 हटाएंगे, सीएए लागू करेंगे, हमने अपने सभी वादे पूरे किए हैं।
पवार ने आगे कहा कि हमें नव मतदाता को जोड़ने का कार्य करना हैं। 12 से 15 लाख ऐसे युवा जो पहली बार मतदान करेंगे इसलिए आवश्यक हैं की जो पहली बार वोट दे रहे है वो प्रथम रुप से भाजपा को वोट करें।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि युवा चौपाल एवं नवादाता सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्यों को लेकर युवाओं से मिलें और उन तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाएं ।
युवा मोर्चा की इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, ग्रामीण अध्यक्ष चिंटू वर्मा,लोकसभा संयोजक गोपाल गोयल,युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पांडे, नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज ठाकुर, श्रवण चावड़ा, प्रखर दवे, हिमांशु अत्रिवाल, धीरज ठाकुर, निक्की राय एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।