प्रधानमंत्री मोदी ने धनतेरस पर इंदौर को दी बड़ी सौगात..

  
Last Updated:  November 1, 2024 " 06:55 pm"

ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन का किया वर्चुअल लोकार्पण।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़े।

इंदौर के कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल एवं तुलसी सिलावट व सांसद शंकर लालवानी हुए शामिल।

इंदौर : धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात दी। ईएसआईसी ने एक सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक अस्पताल बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसका वर्चुअली लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुडे़। ईएसआईसी का यह नवनिर्मित अस्पताल 300 बेड की क्षमता का है, जिसकी लागत 330 करोड़ रुपए है। इस अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 500 बेड तक ले जाया जा रहा है। इसे मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है।

921करोड़ की दी अन्य सौगातें।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश को कई और सौगातें भी दी,इनमें 921 करोड़ की लागत से मंदसौर, नीमच एवं सिवनी शासकीय चिकित्सा सामान्य विद्यालय का लोकार्पण किया और शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय मंदसौर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम व खंडवा का भूमि पूजन किया। पीथमपुर में 100 बिस्तर के अस्पताल निर्माण के लिए भूमिपूजन भी प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली किया।

70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वद्धजनों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की भी शुरूआत की।

कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य गणमान्यजन, कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक, अन्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत, ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह प्रदेश सहित इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि का दिन है। विशेष करके ईएसआईसी से जुड़े श्रमिकों और उनके परिजनों को इस नवनिर्मित अस्पताल के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इन्दौर का ईएसआईसी अस्पताल दिल्ली एम्स के समान अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं वाला तैयार किया गया है। इंदौर को यह एक बड़ी सौगात है। यह अस्पताल क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का माध्यम बनेगा। यहां बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ विशेष रूप से महिला श्रमिकों के लिए कैंसर जांच शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में श्रमिकों को यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया गया है। निगम के माध्यम से उद्योग इकाई और श्रमिकों के बीच बेहतर तालमेल के लिए लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान धन्वंतरि हमारी पुरानी चिकित्सा पद्धति के जनक थे। आज का दिन इंदौर के लिए बहुत बड़ा दिन है। अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं के साथ प्रारंभ इस अस्पताल से श्रमिकों और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि इन्दौर हमेशा कुछ नया और उपलब्धियों भरा कार्य करने के लिए तत्पर रहता है। आज चिकित्सा क्षेत्र में इंदौर को बडी उपलब्धि हासिल हुई है। इंदौर के नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल से इंदौर सहित क्षेत्र के आसपास के जिलों के कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों सहित अन्य कर्मचारियों और उनके परिजनों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य संसाधनों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट,सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *