मिडिल व हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षाएं सुबह की शिफ्ट में संचालित होंगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने ट्वीट कर दी जानकारी।
भोपाल : सूरज के तीखे तेवर और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहने से मप्र में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। प्राथमिक स्कूल अब 1 जुलाई से खुलेंगे।स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही होंगी।
6 से 12 वी तक की कक्षाएं सुबह की शिफ्ट में लगेंगी।
स्कूली शिक्षा मंत्री परमार ने ट्वीट में लिखा है कि कक्षा 6 टी से 12 वी तक के स्कूलों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून 2023 तक सुबह की शिफ्ट में लगेंगी। 1 जुलाई से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।
Facebook Comments