प्रायोगिक कार्यशाला में विद्यार्थियों को कर्मकांड की उपयोगिता से कराया अवगत

  
Last Updated:  March 14, 2025 " 01:01 am"

इंदौर : शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रामबाग इंदौर में आयोजित चार दिवसीय कर्मकांड प्रायोगिक कार्यशाला का समापन गुरुवार 13 मार्च को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विमला गोयल ने की। कार्यशाला डॉक्टर विनायक पांडे के निर्देशन और डॉ. उमाशंकर पुरोहित के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यजमान और विद्वान दोनों ही विद्यार्थी बने। आज के मुख्य यजमान लोकेश वाडे सपरिवार उपस्थित हुए। आखरी दिन डॉ. ऋचा मेहता, डॉक्टर उषा गोलाने, डॉक्टर मीनाक्षी नागराज, डॉक्टर संतोष भार्गव, डॉक्टर टीकाराम टाकले, डॉक्टर छवि खरे, डॉ. अनामिका चतुर्वेदी, डॉक्टर हरिश्चंद्र गिद्वानी, डॉक्टर विकास गहरवार, कार्यालय प्रमुख योगेंद्र वर्मा और हेमलताजी, बाबूलाल बागोरा, तारा सिंह मुनिया, शुभम ठाकरिया, ममता बाई आदि का अहम योगदान रहा इसी के साथ आर्यन शर्मा,मृत्युंजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, आयुष चौबे,आशुतोष व्यास, रोहित शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यशाला में स्थापित मंडलों का हवन, पूजन पूर्णाहुति और वसोऱधारा सहित विश्व के कल्याण की कामना की गई। कर्मकांड प्रभारी आचार्य गोपाल दास बैरागी ने बताया कि यह आयोजन कर्मकांड के, ज्योतिष के विद्यार्थियों को पारंगत बनाने के लिए किया गया था। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. अभिषेक पांडे ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *