हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत, सैन्य सूत्रों ने की पुष्टि

  
Last Updated:  December 8, 2021 " 07:03 pm"

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटना ग्रस्त हुए एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत शामिल हैं। वायुसेना के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज के कार्यक्रम भाग लेने जा रहे थे।

बताया जाता है कि सीडीएस जनरल रावत आज सुबह दिल्ली से एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से सुलूर पहुंचे थे। सुलूर से वे Mi-17 हेलिकॉप्टर में वेलिंगटन के लिए रवाना हुए वहां उन्हें डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। कुछ देर बाद ही उनका हेलिकॉप्टर क्रेश होने की खबर आ गई। कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर गिरते ही उसने आग पकड़ ली थी। इसके चलते सीडीएस जनरल रावत सहित हेलिकॉप्टर में सवार लोग आग में झुलस गए। हेलिकॉप्टर में सवार ज्यादातर लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सीडीएस रावत की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

विन्ध्य के दामाद थे सीडीएस विपिन रावत।

भोपाल : चीफ आफ द डिफेंस स्टॉफ विपिन रावत विन्ध्य के दामाद थे। उनकी पत्नी मधुलिका, सोहागपुर शहडोल के कुँवर मृगेन्द्र सिंह की बेटी थीं। कुँवर मृगेन्द्र सिंह कई बार विधायक भी रहे।

पहले सीडीएस थे जनरल रावत।

जनरल विपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे। उन्होंने ने 1 जनवरी 2020 को सीडीएस का पदभार संभाला था। इससे पूर्व वह भारतीय थलसेना के प्रमुख थे। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक थल सेनाध्यक्ष के पद पर रहे। उनकी पत्नी मधूलिका सिंह सैनिकों के परिवार के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाली संस्था की अध्यक्ष थीं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *