प्रियंका,राहुल आरोप लगाते हैं और कमलनाथ, अडानी के शेयरों से माल कमाते हैं : मेंदोला

  
Last Updated:  November 7, 2023 " 08:24 pm"

इंदौर : भाई – बहन अडानी पर आरोप लगाते हैं और कमलनाथ अडानी के शेयर से माल कमाते हैं। प्रियंका गांधी के अडानी को लेकर मोदी सरकार पर लगाए गए आरोप के जवाब में पलटवार करते हुए विधायक और क्षेत्र क्रमांक 02 के बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने ये आरोप लगाया।

अडानी के शेयरों से पैसा कमा रहे हैं

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पानी पी पीकर रोज अडानी को कोसते हैं। राहुल गांधी की कोई बात अडानी के जिक्र के बिना पूरी नहीं होती और उधर कमलनाथ के शेयर का भारी भरकम पोर्ट-फोलियो अडानी समूह की कंपनियों के बिना पूरा नहीं होता। कांग्रेस प्रायवेट लिमिटेड का गोरखधंधा बहुत ही गजब है जिसमें कंपनी के मालिक भाई- बहन अडानी पर आरोप लगाते हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अडानी के शेयर होल्ड करके माल कमाते हैं। पिछले 10 -15 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब कमलनाथ के पोर्टफोलियो में अडानी समूह के शेयर नहीं रहे हों। 2014 में उनके पास अडानी पॉवर के 8500 और अडानी पोर्ट के 745 शेयर थे।

सोमवार को प्रियंका गांधी अडानी चालीसा का पाठ पढ़ रही थी,तब भी उसके पोर्टफोलियो में अडानी विल्मर के एक हजार शेयर रखे थे। मेंदोला ने तंज कसते हुए कहा प्रियंका, राहुल कमलनाथ लोगों को मूर्ख समझते हैं पर जनता सब जानती और समझती है। प्रियंका, राहुल व कमलनाथ के झूठ पर वो 17 नवंबर को करारा जवाब देगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *