प्रेस्टीज के छात्रों ने मेंटल इश्यूज को लेकर बनाई शॉर्ट फिल्म

  
Last Updated:  May 22, 2024 " 08:57 pm"

इंदौर : आज के दौर में युवाओं में डिप्रेशन और मेंटल इश्यूज काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं, फिर भी ऐसे मुद्दों को चर्चों से दूर रखा जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जिसका नाम है मेंटल एसाइलम। इस फिल्म में वर्तमान समय में होने वाले अनेक मेंटल इश्यूज को उठाया गया है । इन इश्यूज के कारणों, सिम्पटम्स और असर को बड़े ही अनोखे अंदाज में बताया गया है।

फिल्म की कहानी घूमती हैं एक साइकेट्रिस्ट के आसपास, जो एक मेंटल एसाइलम में काम करती है, जहां 2 नए मरीज भर्ती होते हैं । उन दोनों के आने के बाद से ही वहां अजीब चीज़े होने लगती है। इस दौरान उस साइकेट्रिस्ट का कई बार मौत से सामना होता है । धीरे-धीरे ये घटनाएं बढ़ती जाती हैं और उसके अतीत से जुड़ती जाती है। अंत में सामने आती है एक ऐसी सच्चाई, जिससे बहुत लोग अनजाने थे।

सस्पेंस और थ्रिल से भरी इस मूवी में मुख्य कलाकार के रूप डिपार्टमेंट की सेकंड ईयर की छात्रा कनन सीरवानी, वरुण तुलस्यान, नविका अवस्थी, इशिता जैन, तनिष्क चौहान ने काम किया हैं । फिल्म का निर्देशन अनीश लखानी ने किया है। प्रोडक्शन के काम में छात्र गोविंद ठाकुर, अवनि मंडोत, अनुष्का अग्रवाल, देवांशी झवेरी, सिद्धि दवे ने हाथ बंटाया। फिल्म की पटकथा लिखी है अपर्णा शुक्ला और अनीश लखानी ने।इसे प्रोड्यूस किया है प्रेस्टीज मीडिया ने।

डिपार्टमेंट के हेड डॉ. जुबेर खान ने बताया कि छात्र हर बार अलग – अलग टॉपिक पर मूवीज बनाते हैं और पढ़ाई के साथ ही प्रैक्टिकल करते हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई के दौरान ही इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस भी होता है ।

पीआईएमआर यूजी कैंपस के डायरेक्टर डॉ. कर्नल एस रमन अय्यर ने कहा कि पढ़ाई के साथ ऐसे प्रैक्टिकल के कारण ही प्रेस्टीज के छात्र इंडस्ट्री में जाकर अपना और प्रेस्टीज का नाम रोशन करते हैं।

प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने छात्रों का शुभकामनाएं देते हुए आगे भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *