फर्जी ऋणपुस्तिका के जरिए जमानत करवाने वाले तीन आरोपी पकड़ाए।
Last Updated: April 26, 2022 " 06:39 pm"
इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर व फर्जी रजिस्ट्री के जरिए जेल में बंद आरोपियों की जमानत करवाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को बंदी बनाया है। आरोपी बीते 5 वर्षों में फर्जी ऋण पुस्तिका से फर्जी जमानतदार बंद कर जेल में बंद कई बदमाशों की जमानत करवा चुके हैं। आरोपियों से फर्जी ऋण पुस्तिकाएं एवं रजिस्ट्रीयां बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम जसवंत पिता दलेल सिंह ठाकुर मकान नंबर 151 इलायची 3 सेक्टर 3 स्कीम नंबर 78 अरण्य नगर इंदौर, दिनेश पिता दौलत निवासी ग्राम मंडला कलमा तहसील देपालपुर और जगदीश पिता नरसिंह निवासी ग्राम आगरा तहसील हातोद जिला इंदौर बताए गए हैं। एक आरोपी जगदीश पिता नरसिंह वर्ष 2020 में फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत करवाने और धोखाधड़ी के आरोप में एम जी रोड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया था, वह अभी भी जेल में बंद है।