इंदौर : कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। टीकाकरण के बीच संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को ग्रोथ रेट बढ़कर 10 फीसदी हो गया। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की तादाद फिर बढ़ रही है।
162 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 1499 सैम्पल लिए गए।रेपिड एंटीजन मिलाकर 1642 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1459 निगेटिव पाए गए। 162 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 21 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक 838517 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें कुल 60210 पॉजिटिव पाए गए हैं।
57 डिस्चार्ज किए गए।
बुधवार को 57 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 58049 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 1228 का उपचार फिलहाल चल रहा है। कोरोना से बुधवार को किसी की मौत नहीं हुई। अब तक कुल 933 मौतें कोरोना से होना दर्ज हुई हैं।
Facebook Comments