इंदौर : बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन मप्र के महासचिव जेपी मूलचंदानी ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। पत्र के जरिये उन्होंने सीएम का ध्यान कोरोना के इलाज से जुड़े बड़े मसले की ओर आकर्षित किया है।
फेबीफ्लू निर्माण की जारी करें परमिशन।
मूलचंदानी ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण के इलाज में लगने वाली फैबीफ्लू टेबलेट बनाने की परमिशन वर्तमान में मध्यप्रदेश की किसी भी कंपनी को नहीं है। प्रदेश की WHO दवा कंपनी के पास इसको बनाने की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, कम्पनी यह टैबलेट बनाने व रीजनेबल रेट पर देने को भी तैयार है।
मूलचंदानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से आग्रह किया है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए उपरोक्त टेबलेट बनाने की अनुमति प्रदान करें।
मध्यप्रदेश में यह दवाई बनने से अन्य प्रदेशों पर हमारी निर्भरता तो कम होगी ही,दवा उचित मूल्य पर सरलता से और जल्दी उपलब्ध हो सकेगी।