भोपाल ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के हेड कांस्टेबल श्री अभिषेक पटेल को 400 बच्चों जान बचाने के लिये पचास हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।उल्लेखनीय है कि श्री पटेल ने सागर के चितोरा गांव के माध्यमिक स्कूल के पास पड़े तोप के गोले को अपने कंधे पर उठाकर एक किलोमीटर दौडे और दूर फेंक दिया। उस समय वहां 400 बच्चे थे। हालांकि गोला फटा नहीं और सभी सुरक्षित रहे लेकिन श्री पटेल ने जिस साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया वह अनुकरणीय है।
Facebook Comments