बजट में नगरीय विकास पर दिया गया है ध्यान – महापौर

  
Last Updated:  March 2, 2023 " 02:35 pm"

नगरीय विकास, महिला ,किसान, गरीब और युवाओं को प्राथमिकता।

इंदौर : मध्यप्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह बजट समग्र विकास को समर्पित ग्रीन बजट है, विशेष रूप से नगरीय विकास, महिला, किसान, गरीब,व युवाओं के लिए अनेक सौगाते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बजट के माध्यम से दी गई हैं।
विशेष रूप से नगरीय विकास के लिए 14 हजार 882 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जिससे इंदौर जैसे शहरों के विकास की रफ्तार और तेज होगी। इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ रूपए का प्रावधान करने के साथ मेट्रो का एक कोरिडोर इसी साल पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आठ हजार करोड़ की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम है, लाडली लक्ष्मी योजना का भी विस्तार किया गया है। ग्रीन एनर्जी की दृष्टि से इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा, अंकुर अभियान, वनों का संरक्षण एवं संवर्धन योजना में 2 लाख 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र उपचारित किया जाएगा। वन क्षेत्रों में 4 करोड़ 50 लाख एवं गैर-वन क्षेत्रों में 10 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य, प्रदेश के नीमच जिले में 500 मेगावॉट, आगर जिले में 550 मेगावॉट एवं शाजापुर जिले में 450 मेगावॉट की सौर पार्क परियोजनाओं का विकास किया जा रहा है। प्रदेश के ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर स्थित बाँध के बैंक वाटर पर रूपये 3 हजार 600 करोड़ की लागत से विश्व के सबसे बड़े 600 मेगावॉट क्षमता के फ्लोटिंग सौर पार्क की स्थापना का कार्य कर प्रदेश को सोलर सिटी बनाने की दिशा में तेजी से काम होगा। जनजातीय कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 36 हजार 950, अनुसूचित जाति कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 26 हजार 87 करोड़ रूपए, ये पिछले वर्ष से 37% अधिक है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक, घुमन्तु, विमुक्त, अर्द्धघुमन्तु समुदाय के लिए 1 हजार 481 करोड़ रूपए, संबल योजना के लिए 600 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान कर सभी वर्गों की चिंता सरकार ने की है।साथ ही 12 वी कक्षा की बालिकाओं को स्कूटी देने की योजना स्वागत योग्य है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *