इंदौर : बदला लेने की नीयत से अवैध शस्त्र लेकर घूमने वाले आरोपी को, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली ने गिरफतार किया है।
आरोपी को सरवटे बस स्टैंड के पास मां कालिका माता मंदिर के सामने संदिग्ध बदमाशों की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम गौरव सोनोने उम्र 27 साल निवासी जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा इन्दौर होना बताया। उसके पास से लोहे का एक तेजधार छुरा बरामद हुआ।उसने पूछताछ में बताया कि नशा करने के कारण पूर्व में जिस दुकान पर काम करता था वहां के मालिक से विवाद हो जाने पर काम छूट जाने से मालिक से बदला लेने के लिए अपने पास चाकू रख कर घूम रहा था।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने अपराध क्रमांक 109/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट का, आरोपी के विरुध्द पंजीबध्द कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Facebook Comments