इंदौर : बर्फानी दादा जी के नाम से धार्मिक जगत में पहचान रखने वाले दादाजी ने शरीर छोड़ दिया है।उनको मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र स्थित आश्रम में समाधि दी जाएगी। दादाजी की उम्र को लेकर उनके भक्तों का दावा रहा है कि वे सैकड़ों वर्ष के हैं।(हालांकि इसका प्रमाण उपलब्ध नहीं है)।
दादाजी की प्रेरणा से इंदौर के मालवीय नगर में भी बर्फानी धाम की स्थापना की गई है, जहां प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर हजारों अस्थमा रोगियों को औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाता है। जड़ी-बूटियों पर आधारित औषधालय से निशुल्क दवाई वितरण भी दादाजी की प्रेरणा से किया जाता है। इस आश्रम की व्यवस्था महामंडलेश्वर भरतदास बर्फानी देखते हैं।भरतदास जी सहित दादाजी के शिष्य मेहंदीपुर बालाजी स्थित आश्रम में दादाजी के अंतिम दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं। इंदौर में भी दादाजी के हजारों परम् भक्त हैं।
Facebook Comments