विजयनगर थाना क्षेत्र की घटना।
बहु के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने रविवार को ही थाने पहुंची थी सास।
इंदौर : राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम अभी मीडिया की सुर्खियां बनीं हुई है इस बीच शहर में एक और खौफनाक मामला सामने आया है जिसमें एक बहू ने अपनी सास को फर्शी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया ।
मामला विजयनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर इंडिया गेट के पीछे का है । यह रहने वाली 45 वर्षीय गोमती चौधरी को उसी की बहु नेहा ने फर्सी (टाइल्स) मारकर मौत के घाट उतार दिया । बताया जाता है कि मृतक गोमती का पति, बेटा और बेटी बाहर गए हुए थे। घर पर सास – बहु ही थे। बहु नेहा ने अपनी सास की हत्या क्यों की, इसकी असल वजह तो फिलहाल पता नहीं चल पाई है लेकिन सास – बहु के बीच अनबन काफी समय से होना बताई गई। नेहा इतने गुस्से में थी कि उसने सास गोमती पर फर्शी से कई वार किए, जिससे सास गोमती लहूलुहान हो गई और एमवाय अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बहु को हिरासत में ले लिया है ।
बताया जा रहा है मृतक महिला आठ दिन पहले भी पुलिस को रिपोर्ट करवाने पहुंची थी।उसके बाद रविवार सुबह भी बहु की शिकायत लेकर गई थी। संभवतः इसी बात पर हुए विवाद के बाद बहु ने सास को मौत के घाट उतार दिया।