एमआर-11 के एबी रोड से बायपास तक के हिस्से में होगा सड़क निर्माण

  
Last Updated:  October 7, 2023 " 08:29 pm"

संचालक मण्डल की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय।

इन्दौर : आईडीए संचालक मण्डल की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राकेश ‘‘गोलू’’ शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर, इन्दौर, अजय श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. इन्दौर, शुभाशीष बनर्जी, संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग एवं आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा., इन्दौर (सदस्य सचिव) उपस्थित थे। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मास्टर प्लान की सड़क (एम.आर.-11 ए.बी.रोड़ से बायपास तक) के निर्माण की स्वीकृति।

संचालक मण्डल द्वारा पूंजी निवेश हेतु राज्य को विशेष सहायता योजना के अंतर्गत 60.00 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान की सड़क (एम.आर.-11 ए.बी.रोड़ से बायपास तक) के निर्माण हेतु रूपये 73.63 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। राज्य शासन द्वारा इस कार्य हेतु दिनांक 31.03.2024 तक की सयम सीमा निर्धारित की गई है।

लता मंगेशकर म्यूजियम के निर्माण हेतु रूपये 2.83 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति।

बैठक में योजना क्रमांक 97 पार्ट-4 स्थित नवनिर्मित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के प्रथम तल पर लता मंगेशकर म्यूजियम के निर्माण हेतु रूपये 2.83 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। यह म्यूजियम ऑडिटोरियम की प्रथम तल पर निर्मित हाल में विकसित किया जाएगा। यह राशि म्यूजियम की आंतरिक साज-सज्जा पर व्यय की जाएगी। ऑडिटोरियम का कार्य पूर्ण होकर शीघ्र ही लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है।

एम.आर.-4 से कुलकर्णी भट्टा (परदेशीपुरा) मार्ग को जोडने वाली सड़क का होगा निर्माण।

संचालक मण्डल द्वारा भागीरथपुरा मुख्य मार्ग एम.आर.-4 से कुलकर्णी भट्टा (परदेशीपुरा) मार्ग को जोडने वाली सड़क निर्माण हेतु रूपये 13.83 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। यह राशि नगर पालिक निगम, इन्दौर को उपलब्ध कराई जाएगी।

विभिन्न विकास योजनाओं में 46.88 करोड़ की निविदा स्वीकृत।

संचालक मण्डल द्वारा टीपीएस-10 ग्राम पालाखेड़ी, बांगरदा, टिगरिया बादशाह, लिमोदगरी, इंदौर में मास्टर प्लान रोड के निर्माण की निविदा राशि रू. 39.27 करोड़, टीपीएस-01 का विकास कार्य (चरण-1) की निविदा राशि रू. 03.14 करोड़, टीपीएस-03 पर 400 एमएम डीआईए डीआई और 315 व 200 एमएम डीआईए एचडीपीई जल लाइन स्थानांतरण की निविदा राशि रू. 03.77 करोड़। इस प्रकार कुल राशि रू. 46.88 करोड़ की प्राप्त निविदाऐं स्वीकृत की गई।

राऊ में सड़क निर्माण एवं विद्युतकरण हेतु रू. 4.07 करोड़ की निविदाऐं स्वीकृत।

संचालक मंडल द्वारा राऊ नगर आबादी ए.बी. से बाहरी विद्युतीकरण कार्य सहित सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण एवं नई तहसील कार्यालय भवन की ओर जाने वाली सड़क और बायपास तक की सड़क के निर्माण हेतु निविदा राशि रू. 4.07 करोड़ स्वीकृत की गई।

योजना क्रमांक 136 में आवासीय-सह-वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु 153 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति।

एक अन्य निर्णय में योजना क्रमांक 136 में भूखण्ड क्रमांक सी.एम.आर.-4 राशि रू. 59.23 करोड़, योजना क्रमांक 136 में सी.एम.आर.-6 राशि रू. 46.49 करोड़ एवं योजना क्रमांक 136 में भूखण्ड क्रमांक सी.एम.आर.-7 राशि रू. 47.27 करोड़ पर आवासीय-सह-वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार आवासीय-सह-वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु कुल राशि रूपये 153.00 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

योजना क्रमांक 151 सुपर कॉरिडोर के सेन्ट्रल वर्ज में क्रेश बेरियर निर्माण कार्य हेतु 9.64 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति।

संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 151 सुपर कॉरिडोर के सेन्ट्रल वर्ज में क्रेश बेरियर के निर्माण कार्य हेतु राशि रू. 9.64 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

योजना क्रमांक टी.पी.एस. 9 एवं 10 में प्राप्त निविदाओं का अध्ययन कर कन्सलटेन्ट का चयन ।

एक अन्य निर्णय में नगर नियोजन योजना, टीपीएस नंबर 9 एवं 10 के लिए जल आपूर्ति नेटवर्क, सीवरेज नेटवर्क, तूफान जल नेटवर्क, उपचारित जल निपटान नेटवर्क, सड़क नेटवर्क के लिए सिविल डिजाइन, ड्राइंग और अनुमान तैयार करने के लिए सलाहकार हेतु प्राप्त निविदाओं का अध्ययन कर कन्सलटेन्ट का चयन किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *