इंदौर : संस्था सेवा सुरभि और संगीत गुरुकुल के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में अभिनव कार्यक्रम का आयोजन 30 सितम्बर को जाल सभागृह में किया गया है। आयोजक संस्थाओं के ओमप्रकाश नरेड़ा और अदिति काले ने बताया कि कार्यक्रम में गौतम काले और उनके शिष्य बापू के प्रिय भजनों की बानगी पेश करेंगे। संस्कृतिकर्मी संजय पटेल बापू के जीवन से जुड़े प्रसंगों का वाचन करते हुए कार्यक्रम को एकसूत्र में पिरोते हुए चलेंगे। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी एवम पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल अतिथि के बतौर शिरकत करेंगे।
इस मौके पर गांधीजी के बताए रास्ते पर चलकर मानव के साथ गौसेवा में समर्पित संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें अहिल्या माता गौशाला, जीवनशाला (विसर्जन आश्रम), ज्वाला महिला समिति, जैविक सेतु और जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी शामिल हैं। कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त भारत की अवधारणा के प्रचार- प्रसार हेतु विचार पट्टिका का भी विमोचन होगा। 30 सितम्बर को शाम साढ़े छह बजे होनेवाले इस कार्यक्रम में सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।
बापू के भजन और जीवन प्रसंगों की प्रस्तुति 30 सितम्बर को
Last Updated: September 28, 2019 " 03:17 pm"
Facebook Comments