इंदौर : मौसम के बिगड़े मिजाज और बारिश के चलते टंट्या मामा बलिदान दिवस पर 4 दिसंबर को पातालपानी में होने वाला कर्यक्रम अब इंदौर में ही होगा।
कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने गुरुवार दोपहर पातालपानी पहुंचकर निरीक्षण किया तो पता चला कि बारिश के कारण आयोजन करना संभव नहीं है इसलिए तुरंत निर्णय लिया कि इंदौर के नेहरू स्टेडियम में यह आयोजन किया जाए। उसके बाद प्रशासनिक अमला स्टेडियम पहुंचा , जहां पर ताबड़तोड़ कार्यक्रम की तैयारियां शुरू की गई। कलेक्टर मनीष सिंह , एडीएम पवन जैन, प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय और नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने तमाम व्यवस्थाएं जुटाने के लिए मशक्कत शुरू कर दी।
कलेक्टर ने की कार्यक्रम के नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट करने की पुष्टि।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि बारिश के कारण पातालपानी में आयोजन संभव नहीं है , इसलिए उसे नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम होगा , जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उसके बाद इंदौर के नेहरू स्टेडियम में टंट्या मामा स्मृति समारोह होगा।