जिला जेल में हुई ये घटना, मिर्गी का मरीज था कैदी।
इंदौर : जिला जेल में बाल्टी का कड़ा पेट में घुसने से एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना मंगलवार सुबह घटित होना बताई गई। कैदी का नाम दीपक पिता जगदीश, उम्र 35 साल होना बताया गया। जेलर आलोक वाजपेई के मुताबिक कैदी को मिर्गी का दौरा आने से वह बाल्टी पर गिरा जिससे कड़ा उसके पेट में फंस गया और वह घायल हो गया। घायल कैदी दीपक को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
Facebook Comments