इंदौर : कांग्रेस नेत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ द्वारा देश में इंदौर शहर को स्वच्छता में चार बार नंबर वन लाने वाली, निवृतमान महापौर व विधायक मालिनी गौड़ पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने रोष प्रकट किया। बीजेपी नेताओं का कहना था कि विजयलक्ष्मी साधौ को इस तरह के संस्कार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से विरासत में मिले हैं, जो एक महिला होने के बाद भी महिला का अपमान कर रही है, यह शर्मनाक है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने साधौ की टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के चारों मंडलों में उनके पुतले को जूते- चप्पल से पीटते हुए उसका दहन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि विजयलक्ष्मी की भाषा आगे भी इसी तरह की रही तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।
पुतला दहन के अवसर पर सोनू राठौर, शानू शर्मा, ज्योति तोमर, देवकीनंदन तिवारी, घनश्याम पोरवाल, वीरेंद्र त्रिपाठी, देवेंद्रसिंह रावत, ज्योति पंडित, लता जगताप, इंदु श्रीवास्तव, बीना मानधन्या, क्रांति चतुर्वेदी, दारासिंह सलूजा, संजय मोटवानी, अजय बड़जात्या, महेश कुकरेजा, रुपेश राठौर, हेमेन्द्र झिनवानी, सचिन जेसवानी, शक्ति यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजयालक्ष्मी साधौ का फूंका पुतला
Last Updated: February 13, 2021 " 01:39 pm"
Facebook Comments