इंदौर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला स्पीकर बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंचे। विमानतल पर सांसद, शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, बीजेपी के नगर महामंत्री गणेश गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्री बिडला की आगवानी करते हुए उनका स्वागत किया।
श्री बिडला विमानतल से हेलीकॉप्टर के जरिये नेमावर गये और वहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। नेमावर से इंदौर लौटने के बाद स्पीकर श्री बिरला एरोड्रम रोड स्थित एक निजी गार्डन पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने उनका औपचारिक स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्णमुरारी मोघे, शंकर लालवानी, रमेश मेंदोला, गोविन्द मालू, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, निरंजनसिंह चैहान, प्रताप करोसिया आदि भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Facebook Comments