प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 51 फीसदी वोट के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया आग्रह

  
Last Updated:  January 21, 2022 " 04:16 pm"

इंदौर : कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशती वर्ष के तहत बीजेपी “संगठन पर्व 2022” मना रही है। सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता अपने अपने तय बूथों पर संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्य कर रहे है। प्रदेश संगठन से तय नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान विगत 4 दिन से इस महत्वपूर्ण अभियान की संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण लगातार कर रहे हैं। गुरुवार से प्रारंभ हुई इस योजना के तहत प्रदेश के गृह और प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांवेर विधानसभा के निपानिया मंडल के वार्ड क्रमांक 76 में ग्राम कनाड़िया स्थित बूथ क्रमांक 236 पर पहुंचे।डॉ. मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ समिति की बैठक में भाग लिया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ विस्तारक योजना पार्टी की संगठनात्मक दृष्टि से एक महत्वकांक्षी और बहुउपयोगी योजना है। इसके तहत विस्तारकों को बूथों पर पहुंचकर संगठन के द्वारा तय किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर संपूर्ण जानकारी जुटाने का कार्य करना है। इसके माध्यम से हमें बूथ पर निवासरत परिवारों से सतत संपर्क बनाते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ना है। इससे जो हमने लक्ष्य तय किया है 51 प्रतिशत से अधिक मत हमारे संगठन को मिले, वह प्राप्त हो सके। इस कार्य में हम सभी को पूरी सक्रियता और सतर्कता के साथ कार्य करना है।

बूथ समिति की बैठक के बाद श्री मिश्रा पार्टी के कमल पुष्प अभियान के तहत बूथ 236 पर निवासरत पार्टी के वरिष्ठजन राधेश्याम मंडलोई एवं हाईकोर्ट एडवोकेट मनमोहन चौधरी के निवास पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठों का कमल पुष्प से स्वागत व सम्मान करते हुए उनसे चर्चा भी की।
इस अवसर पर गृहमंत्री मिश्रा के साथ केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, कमल वर्मा, यशवंत शर्मा, प्रकाश कारीगर, कपिल सोलंकी, भरत मंडलोई, शैलेन्द्र सोलंकी, भुवनसिंह कारीगर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के चंद्रशेखर आजाद मंडल में वार्ड 3 में स्थित बूथ क्रं. 283 नगीन नगर, सांसद शंकर लालवानी विधानसभा 3 के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के वार्ड 59 के बूथ क्रं. 85 फ्रूट मार्केट में, विधायक रमेश मेंदोला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के संतश्री बालीनाथ मंडल में वार्ड 23 के परदेशीपुरा बूथ पर, विधायक मालिनी गौड़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के शहीद भगतसिंह मंडल में वार्ड 69 के बूथ क्रं. 22 बियाबानी में और विधायक महेंद्र हार्डिया क्षेत्र क्रमांक 5 के सरदार वल्लभभाई पटेल मंडल में वार्ड 48 के बूथ क्रं. 264 बड़ी ग्वालटोली पर पहुंचे। इन नेताओं ने संगठन द्वारा तय कार्यक्रम में उपस्थित होकर बूथों पर निवासरत कमल पुष्प वरिष्ठजनों का उनके घर पहुंचकर स्वागत व सम्मान किया।
इसी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख कार्यकर्ता एवं विस्तारक भी अपने तय बूथों पर पहुंचे। वे संगठन द्वारा तय 22 प्रमुख कार्यो को लगातार 10 दिन तक प्रत्येक दिन 10 घंटे देकर कार्य करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *