नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नड्डा के नाम को हरी झंडी दी गई।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को संसदीय बोर्ड के इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष के बतौर चयनित किया गया।
बताया जाता है कि गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह चाहते थे कि पार्टी का अध्यक्ष किसी और को बनाया जाए। हालांकि आनेवाले समय में महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है। इस बात को देखते हुए आगामी छह माह तक अमित शाह ही अध्यक्ष बने रहेंगे। रोजमर्रा के पार्टी संगठन से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी अब कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में श्री नड्डा संभालेंगे।
Facebook Comments