रोटी, कपड़ा, मकान के साथ पढाई, दवाई और कमाई वाला है बजट- मालू

  
Last Updated:  March 9, 2022 " 11:20 pm"

इंदौर : खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविन्द मालू ने बजट को सर्वे भवन्तु सुखिना बताते हुए मंगल भवन अमंगल हारी कहा है। उन्होंने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए फूलों की खेती, मत्स्य पालन, गौ पालन, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, घर पहुँच पशु चिकित्सा जैसे गैर कृषि कार्यों के लिए योजना और अनुदान के प्रावधान कर किसान हितेषी सरकार की उदघोषणा की है।

आधरभूत संरचना के विकास से बढ़ेंगे रोजगार।

4000 किमी सड़कों के अलावा सिंचाई का लक्ष्य बढ़ाने, स्कूल, अस्पताल खोलने जैसे पूंजीगत व्यय से आधारभूत संरचना का निर्माण तो होगा ही, रोजगार भी बढ़ेगा।
चाइल्ड बजट के अलावा तीर्थ दर्शन योजना, सम्बल योजना को फिर नए उत्साह से शुरू करने का शंखनाद बजट ने किया है।
प्रति व्यक्ति आय में 18.87℅ बढ़ोतरी, विकास दर सर्वाधिक रहने से सरकार के वित्तीय अनुशासन, मितव्ययिता का भी प्रतिपादन होता है।
बेघर को घर देने के लिए बजट आवंटन राहत देने वाला है। प्रदेश के 22 जिलों में अब मेडिकल कॉलेज हो जायँगे ,छात्रों को सीटें बढ़ने से विदेश जाने में कमी आएगी।

आंकड़े झूठ नहीं बोलते।

बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी, और पारदर्शी है।दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को झूठ का पुलिंदा लगता है, लेकिन आँकड़े और तस्वीर झूठ नहीं बोलते।कांग्रेस बजट और आर्थिक समीक्षा का अध्ययन करे। यह रोटी,कपड़ा, मकान के साथ पढ़ाई, दवाई और कमाई वाला बजट है।

बगैर नया कर लगाए, और करों में वृद्धि किए बगैर हर क्षेत्र में रोज़गार के प्रावधान कर लोगों की आय बढ़ाने वाला बजट है।खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा के आर्थिक विचारों के जानकार गोविन्द मालू ने बजट को सर्वे भवन्तु सुखिना बताते हुए मंगल भवन अमंगल हारी कहा है।
आपने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए फूलों की खेती, मत्स्य पालन, गौ पालन, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, घर पहुँच पशु चिकित्सा जैसे गैर कृषि कार्यों के लिए योजना और अनुदान के प्रावधान कर किसान हितेषी सरकार की उदघोषणा की है।
4000 किमी सड़कों के अलावा सिंचाई का लक्ष्य बढ़ाने, स्कूल, अस्पताल खोलने जैसे पूंजीगत व्यय से आधारभूत संरचना का निर्माण तो होगा ही रोजगार बढ़ेगा।
चाइल्ड बजट के अलावा तीर्थ दर्शन योजना, सम्बल योजना को फिर नए उत्साह से शुरू करने का शंखनाद बजट ने किया है।
प्रति व्यक्ति आय में 18.87℅ बढ़ोतरी, विकास दर सर्वाधिक रहने से सरकार के वित्तीय अनुशासन, मितव्ययिता का भी प्रतिपादन होता है।
बेघर को घर देने के लिए बजट आवंटन राहत देने वाला है। प्रदेश के 22 जिलों में अब मेडिकल कॉलेज हो जायँगे ,छात्रों को सीटें बढ़ने से विदेश जाने में कमी आएगी।
बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी, और पारदर्शी है।दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को झूठ का पुलिंदा लगता है, लेकिन आँकड़े और तस्वीर झूठ नहीं बोलते।कांग्रेस बजट और आर्थिक समीक्षा का अध्ययन करे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *