बीजेपी ग्रामीण मण्डलों में भी मनाया गया अटलजी का जन्मदिन, देश के उत्थान में उनके योगदान को किया गया याद

  
Last Updated:  December 26, 2020 " 01:02 pm"

इंदौर : 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के बतौर सभी मण्डलों मे गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे अंतरित की गई।
लाईव कार्यक्रम को जनपद महू, सांवेर, देपालपुर व इंदौर ग्रामीण में बड़ी स्क्रीन लगाकर वर्चुअल वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेन्स से जुड़कर जिले के ग्राम पंचायत स्तर तक भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का संबोधन सुनाया गया। बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं, किसानों व स्थानीय जनों ने सुना।
महू में डॉ. अम्बेडकर स्मारण संस्थान परिसर में केबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री बनने के बाद भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा सहज भाव रखते थे भारतीय राजनीति में उन्हें आजातशत्रु कहा जाता है उनकी विशिष्ट कार्यशैली कवि हृदय सहज, प्रखर वक्ता स्वभाव के कारण देश का बड़ा वर्ग उनका समर्थक था भारतीय राजनीति के वे ऐसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने 4 राज्यों से 6 लोकसभा सीट का चुनाव लड़कर विजयी हुए। उनकी लिखी गयी कविता काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं मैं गीत नया गाता हूं आज भी जन-जन को प्रेरित करती है।
सांवेर में संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि अटल जी के राजनैतिक सफर के साथ-साथ उनके इंदौर प्रवास की अनेक रोचक संस्मरणों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। अटल जी देश के सशक्त नेतृत्व कर्ता के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे। 40 साल तक सक्रीय राजनीति करते हुए संसद में सदस्य रहे 3 बार देश के प्रधानमंत्री बने। 24 राजनीतिक दलों को लेकर उन्होंने सरकार चलायी। गांव गरीब किसान मजदूर जनजाति पिछड़े युवा मातृशक्ति के कल्याण के लिए उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किया गांव-गांव में आज भी उनके बड़ी संख्या में समर्थक हैं। उनके विचारों और सिंद्वातों पर हमें चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाना है।
सांसद शंकर लालवानी ने देपालपुर में कहा कि अटलजी के जीवन व कार्यकाल को रेखांकित करते हुए उनके व्यक्तित्व के आगे समस्त राजनैतिक दलों का कद छोटा है। देश के प्रधानमंत्री मोदीआज जो कार्य कर रहे हैं उसमें भी अटलजी की सोच झलकती है। संपूर्ण विश्व में मोदीजी की जो छवि बनी है उसकी पृष्ठभूमि में देखेगें तो उनमेंं अटलजी ही प्रकट होते हुए प्रतीत होते है। हिन्दूस्तान में अटलजी के जैसा सर्वमान्य नेता शायद ही कभी हो सकेगा।
जिले के कार्यक्रमों में कविता पाटीदार, राजेश सोनकर, विधायक तुलसी सिलावट, पूर्व विधायक मनोज पटेल, वरिष्ठ नेता देवराजसिंह परिहार, अशोक सोमानी, प्रेमनारायण पटेल, राधेश्याम यादव, रवि रावलिया, डॉ. रीता उपमन्यु, प्रेमनारायण पटेल, गोपालसिंह चौधरी, कंचनसिंह चौहान, गुमानसिंह पंवार, चिन्टू वर्मा, सुखलाल मंसारे, शैलेष गिरजे, शेखर बुन्देला, मोहन राठौर, विशाल राठी, श्रवणसिंह चावड़ा, सुभाष महोदय, गेपालसिंह चौधरी, रामकिशोर शुक्ला, विष्णुप्रसाद शुक्ला, सीमा वर्मा, मुकेश जरिया, मोहनसिंह रघुवंशी, मुकेश सूरा, महेन्द्र ठाकुर, घनश्याम नारोलिया, भारती पाटीदार, संगीता कोलते, रामस्वरूप गेहलोद, सावन सोनकर, सुरेशसिंह धनखेडी, सुधीर भजनी, जितेन्द्र आंजना, गोविन्द चौहान, मनोज पाटीदार, सुनील गेहलोद, रायबहादूरसिंह तंवर, पूंजालाल निनामा, पियूष अग्रवाल, सुमेरसिंह सोलंकी, चन्द्रशेखर चौधरी, डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, अनिल पाटीदार, धर्मेन्द्र वर्मा, सुभाष पटेल, मलखानसिंह पंवार, राजू जाट, देवकरण पटेल, भारत आंजना, गणेश मिश्रा सहित जिले के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *