इंदौर : भाजपा के प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के प्रमुख बाजारों और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर निरंतर जनजागरण करते हुए लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि सभी लोग मास्क आवश्यक रूप से लगाकर रखे एवं आपस में एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखे।
इसी कड़ी में अनलॉक हुए शहर में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला ने विधानसभा क्षेत्र कं्र 2 में कोरोना महामारी संक्रमण से बचने के लिये आमजन के बीच जनजारण अभियान का शुभारंभ किया। वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी ने मारोठिया बाजार सहित अन्य स्थानों पर जनजागरण अभियान चलाया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने सियांगज सहित अन्य प्रमुख बाजारों में जनजागरण अभियान चलाया और दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग बनाने के लिए गोले भी बनाए। सांसद शंकर लालवानी और केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहर के प्रमुख स्थानों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के बीच जनजागरण करते हुए सभी से आग्रह किया कि ‘मास्क जरूरी तथा दो गज की दूरी’ का पालन करे ताकि कोरोना महामारी को हम सब मिलकर हरा सकें।
विधायक मालिनी गौड़ एवं पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने सीतला माता बाजार, मजदूर चौक में आमजन को जाग्रत किया। विधायक महेन्द्र हार्डिया ने मुसाखेडी मजदूर चौक, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नवलखा बस स्टेण्ड सहित अन्य स्थानों पर जनजागरण अभियान चलाया। प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने तेजपुर गड़बडी एवं रेती मंडी में, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने मल्हारगंज के प्रमुख बाजार, मधु वर्मा, मनस्वी पाटीदार ने चोइथराम मंडी में, उमेश शर्मा ने छावनी क्षेत्र में, वरिष्ठ नेता गोविन्द मालू ने कनाड़िया रोड क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया। मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, जेपी मूलचंदानी, जयदीप जैन, अभिषेक बबलू शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, जयंत भिसे, नानूराम कुमावत, सोनू राठौर, गोलू शुक्ला, संदीप दूबे, देवकीनंदन तिवारी, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, सविता पटेल, सविता अखण्ड, गायत्री गोगटे, वीणा शर्मा, शैलजा मिश्रा, जयश्री जातेगांवकर, पदमा भोजे, ज्योति पंडित, प्रकाश राठौर, राजेश सिरोड़कर, मंजूर एहमद, ललित पोरवाल, विजय मालानी, सेम पावरी सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी जनजागरण अभियान चलाते हुए कोरोना महामारी से बचने का आग्रह किया।
सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन के बीच लगातार सेवा कार्य भी किए जा रहे हैं, इसके तहत राशन वितरण, पात्रता पर्ची बांटना, अस्पतालों में कोविड इलाजरत मरीजों को दवाइयां व भोजन के पैकेट बांटने का कार्य किया जा रहा है।