इंदौर लाकर की जा रही पूछताछ।
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और पिस्टल बरामद।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को 30 घंटे के अंदर भोपाल से किया गिरफ्तार।
इंदौर : थाना एम.जी. रोड़ के उषा फाटक मोहल्ले में दिनांक 22-23 जून 2024 रात लगभग 02.00 बजे बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की दो आरोपियों अर्जुन फतरोड़ व पीयूष फतरोड़ द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोनू कल्याणे की राजनैतिक व सामाजिक रूप से सक्रियता के कारण इस हत्या से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को इंदौर लाकर कोर्ट में पेश किया गया और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया।
डीसीपी जोन-3 पंकज पाण्डेय ने बताया कि पुलिस टीमों के अथक प्रयास से घटना के 30 घंटे के अंदर दोनों आरोपी अर्जुन फतरोड़ व पीयूष फतरोड़ को भोपाल के आईएसबीटी के बाहर से पकड़ा गया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल टीवीएस राइडर व तलाशी पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई है।
दोनों आरोपी मृतक के पड़ोस में ही रहते थे व आपस में मामा-भांजे का रिश्ता भी है। प्रारंभिक पूछताछ में आपसी विवाद और रंजिश की बात सामने आई है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर इंदौर ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमों को 30,000/-रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।