गोपी नेमा की अगुवाई में आहूत बैठक में तय किए गए नाम।
इंदौर : पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा को बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने बड़वानी जिले में जिला पंचायत एवं जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उम्मीदवार तय करने हेतु पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है। श्री नेमा की अगुवाई में बीजेपी के बड़वानी कार्यालय पर प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई ।इस दौरान सभी स्थानों के उम्मीदवार तय कर पैनल बनाई गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष ओम सोनी, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रेम सिंह पटेल, पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य एवं प्रबंध समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। अनुपस्थित सदस्यों से दूरभाष से चर्चा कर निर्णय किया गया। गोपीकृष्ण नेमा मंदसौर जिले में भी जिला पंचायत और जनपद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए नाम तय करने हेतु आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
Facebook Comments