बीजेपी ने मनाई बाबासाहब अंबेडकर की जयंती, नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
Last Updated: April 15, 2021 " 01:39 am"
इंदौर : देश के संविधान निर्माता, बाबा साहेब, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती पर गीता भवन चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कोरोना संक्रमण, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सिलावट व रणदिवे ने बाबा साहेब के अनुयायियों और कार्यकर्ताओं को बाबा साहेब की जयंती की बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी बचाने के लिए जन-जागरण अभियान चलाते रहें। इसी के साथ 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से हो जाए इसकी हम सभी को चिंता करनी है।