भोपाल : बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संभाग की चयन समितियों का ऐलान कर दिया है। ग्वालियर चंबल, सागर, भोपाल-नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा- शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभाग की चयन समितियों की घोषणा की गई है।
ग्वालियर- चंबल संभाग चयन समिति में विवेक शेजवलकर को संयोजक ओर लाल सिंह आर्य को सह संयोजक बनाया गया है। सागर संभाग में संयोजक भूपेंद्र सिंह और सह संयोजक बृजेंद्र प्रताप सिंह बनाए गए हैं।
भोपाल – नर्मदा पुरम संभाग की चयन समिति में हेमंत खंडेलवाल को संयोजक और रामपाल सिंह को सह संयोजक बनाया गया है।
रीवा- शहडोल संभाग में राजेंद्र शुक्ला को संयोजक और श्रीकांत देव सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
इंदौर संभाग में मधु वर्मा को संयोजक और गजेंद्र पटेल को सह संयोजक बनाया गया है।
उज्जैन संभाग में जगदीश देवड़ा चयन समिति के संयोजक और इंदर सिंह परमार सहसंयोजक बनाए गए हैं।
जबलपुर संभाग में ओमप्रकाश धुर्वे संयोजक व गौरीशंकर बिसेन सह संयोजक बनाए गए हैं।