भोपाल : इंदौर, ग्वालियर और रतलाम छोड़कर बीजेपी ने 13 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महापौर प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा की।
भोपाल से मालती राय, रीवा से प्रमोद व्यास, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, मुरैना से मीना जाटव,सागर से संगीता तिवारी, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉ. जितेंद्र जामदार, खंडवा से अमृता यादव, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को बीजेपी ने महापौर प्रत्याशी बनाया है।
इंदौर में निशांत खरे के नाम का भारी विरोध होने से पेंच फंस गया है। ग्वालियर में भी केंद्रीय मंत्री तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सहमति नहीं बन पाने से महापौर प्रत्याशी तय नहीं हो सका है। रतलाम में कांग्रेस का महापौर प्रत्याशी घोषित नहीं होने से बीजेपी ने भी फिलहाल अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।