बीजेपी पार्षदों ने पेश किया अपने कार्यों का लेखा – जोखा

  
Last Updated:  March 29, 2025 " 06:54 pm"

बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानन्द भी रहे मौजूद।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में नगर निगम परिषद के पार्षदों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस विशेष बैठक में भाजपा संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट और विधायकों की उपस्थिति में सभी 67 भाजपा पार्षदों ने अपने वार्ड में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।यह पहला अवसर है जब प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री के समक्ष नगर निगम परिषद के पार्षदों ने अपने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

बैठक का उद्देश्य पार्षदों को उनके वार्डों में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ उनकी वक्तृत्व कला को विकसित करना था, जिससे वे जनता से अधिक प्रभावी ढंग से संवाद स्थापित कर सकें। महिला पार्षदों को विशेष रूप से मंच प्रदान किया गया, ताकि वे बिना किसी सहयोगी की मदद के अपने विचार व्यक्त कर सकें।

महापौर भार्गव ने किया नवाचार।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मौके पर कहा, “पार्षद कार्यशाला के माध्यम से पार्षदों को केवल वार्ड विकास ही नहीं, बल्कि निगम परिषद के बजट और प्रशासनिक प्रक्रिया में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार किया जा रहा है।” उन्होंने पार्षदों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले ढाई साल में इंदौर को विश्व गौरव बनाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।

दिनभर चली समीक्षा बैठक।
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली इस बैठक में पार्षदों ने वार्डों में हुए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, कितना बजट खर्च हुआ और भविष्य की योजनाएँ क्या हैं, इस पर भी चर्चा की गई। खास बात यह रही कि पार्षद पतियों व पीए को बैठक से बाहर रखा गया, जिससे निर्वाचित प्रतिनिधि ही सीधे अपने काम पर चर्चा करें।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यशाला में कहा कि स्कूल एवं कॉलेज के बाद जब आप प्रोफेशनल दुनिया में आते हैं तो अलग अलग दोस्त बनते हैं, मेरे भी दोस्त बने और भाजपा से टिकट मिला। मेयर बनने के बाद भाजपा परिवार के 67 पार्षद जो मेरा परिवार हैं। यह मेरे लिए उपलब्धि है। लोकतांत्रित सिस्टम से नगरीय निकाय कैसे चले इसकी व्यवस्था हमने की है। पांच साल में हम अपना पॉलिटिकल डेवलपमेंट कैसे कर सकते है इस विषय पर भी सोचे, नगर निगम की आर्थिक स्थिति पहले जैसी नहीं है ।आने वाले दो साल में आप जो काम कहोगे वो हम करने की स्थिति में हैं। हम अपने शहर के बारे में कुछ भी बोल देते हैं। जब आप दूसरे शहरों में जाएंगे तब देखेंगे कि आपका शहर दूसरे शहरों से कितना बेहतर है। हम शहर के लिए क्या छोड़ कर जाएंगे,इसकी हमे चिंता करना है।हमारा अपने लोगों से संवाद हमेशा बना रहना चाहिए। हम अपने कार्यों को जनता तक पहुंचने का काम भी करें। कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश महामंत्री हितानंद ने भी पार्षदों को संबोधित करते हुए उनसे न केवल सवाल – जवाब किए बल्कि उनका मार्गदर्शन भी किया। कार्यशाला छोड़कर चली गई वार्ड 59 की पार्षद। कार्यशाला में पार्षदों द्वारा अपने कार्यों का ब्यौरा पेश किए जाने के दौरान वार्ड 59 की पार्षद रूपाली पेंढारकर ने अपनी बात रखनी चाही। उनसे कहा गया कि ये संगठन की बुलाई कार्यशाला है। वे बारी आने पर अपनी बात रखें। पार्षद रूपाली को जब बीच में अपनी बात कहने की इजाजत नहीं मिली तो वे नाराज होकर कार्यशाला से चली गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *