बीजेपी महापौर प्रत्याशी का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस ने विनाश के अलावा कुछ नहीं किया

  
Last Updated:  June 24, 2022 " 09:06 pm"

विधानसभा क्षेत्र देपालुपर, सांवेर व 2 में भाजपा महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का आत्मीय स्वागत।

इंदौर : इंदौर की जनता को याद है जब कांग्रेस की निगम परिषद हुआ करती थी, कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा करते थे, विकास से वोट नहीं लिए जाते कांग्रेस पार्टी तो मेनैजमेंट से वोट लेती है। इंदौर की जनता को चुनौती देते हुए कहा था कि कांग्रेस व्यापारी, आम जनता के वोट से नहीं अपनी कलाकारी से चुनाव जीतती है। ना बिजली थी, ना विकास की मूल सुविधाएं, कांग्रेस का विनाश का एजेंडा छाया हुआ था।

ऐसी नकारात्मक सोच वाली कांग्रेस आज सत्ता के लालच में भारतीय जनता पार्टी पर झुठे आरोप लगा रही है। स्वनिर्मित, दुष्प्रचार कांग्रेस का मूल चरित्र है, जब-जब कांग्रेस की निगम परिषद रही है, जनता मौलिक सुविधाओं के लिए सड़कों पर संघर्ष करती रही है। इंदौर की जनता को निगम कार्यालय पर जाकर मटके फोड़ना पड़ते थे, पेयजल के लिए चक्काजाम करना पड़ता था, कई दिनों तक मोहल्लें व कॉलोनियों में सफाई नहीं होती थी, क्योंकि कांग्रेस का मूल एजेंडा विनाश है। आज का आधुनिक इंदौर भारतीय जनता पार्टी की निगम परिषदों और जनता के समर्थन से आगे बढ़ रहा है और तेजी से विकसित हो रहा है।

ये बात बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, सांवेर व क्षेत्र क्रमांक 2 मेंं जनसंपर्क के दौरान कही।

जनसंपर्क में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, डॉ. राजेश सोनकर, सोनाली विजय परमार वार्ड क्र. 18, संध्या राधाकिशन जायसवाल, वार्ड 19, राकेश लालसिंह सोलंकी, वार्ड 35, सुरेश कुरवाडे, वार्ड 36 संगीता महेश जोशी, वार्ड 37, अश्विन शुक्ला, वार्ड 14, सावित्री जगदीश चोकसे वार्ड 15, सोनाली मुकेश धारकर, मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, मंगल कनेरे, लक्ष्मीनारायण मेडतवाल, सोहन राठौर, बाबूसिंह पंवार, रूपसिंह तंवर, जगदीश दीक्षित, अनिल शुक्ला, धीरज पालीवाल, जितेन्द्र रघुवंशी, विवके बांझल, संजय कटारिया, मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव, यशवंत शर्मा, पप्पू शर्मा, राजेश पाण्डे, विक्रमसिंह राठौर, सज्जनसिंह कुशवाह, संतोष राठौर, शैलेन्द्र सोलंकी, चेतन कुमावत, प्रकाश कारीगर आदि उपस्थित थे। जनसंपर्क के दौरान जगह – जगह बीजेपी महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *