बीजेपी में बूथ स्तर पर नियुक्त होंगे सोशल मीडिया वारियर्स

  
Last Updated:  November 4, 2022 " 12:10 am"

सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंगे।

इंदौर : जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर नगर सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि सोशल मीडिया संचार के माध्यमों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। सोशल मीडिया विभाग में कार्यरत सभी पदाधिकारी सोशल मीडिया वॉरियर हैं। वॉरियर शब्द अपने आप में महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया वॉरियर्स सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों सहित पार्टी की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक जनता के बीच पहुंचाने का कार्य प्रभावी ढंग से करते हैं।

प्रत्येक बूथ पर दो सोशल मीडिया वारियर्स।

सोशल मीडिया के संभाग प्रभारी विक्की मित्तल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर कम से कम 2 सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने का लक्ष्य लेना है जिससे बेहतर ढंग से हम सरकार एवं पार्टी की गतिविधियों को जन जन तक पहुंचा सके।

बैठक को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया नगर संयोजक हर्षवर्धन बर्वे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को करणीय कार्यों से अवगत कराया और कहा कि मंडल अध्यक्ष, नगर सोशल मीडिया एवं बूथ स्तर के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के बीच सेतु का कार्य करता है इस हेतु उन्हें अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, नगर मंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी अतुल बनवडीकर ,सोशल मीडिया संभाग प्रभारी विक्की मित्तल, संभाग सह प्रभारी अंकित परमार,सोशल मीडिया नगर संयोजक हर्षवर्धन बर्वे, सहसंयोजक अंकित हार्डिया एवं दीपक बागवान सहित विभिन्न मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया के विधानसभा प्रभारी एवं मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *