इंदौर : बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सांसद शंकर लालवानी के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से संसद भवन में मुलाक़ात की। इस दौरान व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापारी बोर्ड का गठन, VDSS स्कीम, सराफा व्यापारियों के सोना-चांदी पर 12.5% आयात ड्यूटी में कमीं, इंस्पेक्टर-राज रूपी प्रताड़नाओं से मुक्ति आदि मांगों से सम्बंधित ज्ञापन देते हुए उक्त मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया गया। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की मांगों पर विचारकर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
Facebook Comments