इंदौर : बीबीसी वर्ल्ड सर्विस सेंटर (न्यूज डेस्क और बुलेटिन्स) के आउटपुट एडिटर, ख्यात पत्रकार नरेश कौशिक बुधवार, 14 दिसंबर को अपराह्न 12.30 बजे इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया के साथियों एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। इस संवाद में वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता के साथ ही बीबीसी की कार्यप्रणाली को लेकर भी चर्चा करेंगे।
1978 में टाइम्स ऑफ इंडिया से प्रशिक्षु पत्रकार के रूप में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले श्री कौशिक 1981 में बीबीसी हिन्दी सेवा आए और मुंबई में बीबीसी के पहले संवाददाता नियुक्त हुए। बीबीसी के अलग-अलग प्रकल्पों, रेडियो, टीवी और ऑनलाइन में आप 41 सालों से सेवाएं दे रहे हैं। आपने कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम के दौरान बीबीसी की टीम को लीड किया है। विश्व की कई बड़ी हस्तियों के आप साक्षात्कार ले चुके हैं, जिनमें पिछले चार दशक में देश के प्रधानमंत्री रहे सभी राजनेता शामिल हैं।