बीसीसीआई ने नई चयन समिति का किया ऐलान, चेतन शर्मा पुनः बनाए गए समिति के चेयरमैन

  
Last Updated:  January 7, 2023 " 09:22 pm"

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है। पिछली चयन समिति के चीफ चेतन शर्मा को नई पांच सदस्यीय सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन के रूप में बरकरार रखा गया है।

बता दें कि पिछले दिनों नवंबर में टीम इंडिया के टी- 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बाहर होने के बाद बोर्ड ने सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था, लेकिन नई चयन समिति के गठन के लिए क्रिकेट सलाहकार कमेटी के गठन में हुई देरी के कारण पिछली कमेटी के दो सदस्य चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टीम का चयन किया जाना था। ये दोनों ही पिछली कमेटी के भंग होने के बाद घरेलू क्रिकेट पर लगातार नजर रखे हुए थे और इन्होंने ही श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 और वनडे टीम का चयन किया।

अब अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की सदस्यता वाली तीन सदस्यीय नई सीएसी ने पिछले कई दिनों की मशक्कत और छंटनी के बाद अब नई चयन समिति के नामों पर मुहर लगा दी। नई चयन समिति के लिए बीसीसीआई को छह सौ से भी ज्यादा आवेदन मिले थे, बोर्ड ने नवंबर 18 को पांच पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था।

मंथन और विचार के बाद सीएसी ने साक्षात्कार के लिए करीब 11 रिज्यूम को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार लेने के बाद कमेटी ने चेतन शर्मा, शिवसुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ के नामों पर मुहर लगा दी। पहले इस तरह की खबरें आ रही थीं कि उत्तर क्षेत्र से तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल पाए हरविंदर सिंह को नई चयन समिति में बरकरार रखा जाएगा, लेकिन पिछली समिति से इकलौते चेतन शर्मा ही आगे बढ़े।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *