इंदौर: 75 वर्षीय एक बुजुर्ग ने सोमवार को विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित C- 21 मॉल की दूसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त मनमोहन सोनी के रूप में हुई। वे पेशे से डॉक्टर थे।
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. सोनी घर से बिना खाना खाए ड्राइवर के साथ निकले थे। C-21 मॉल पहुंचकर उन्होंने ड्राइवर को कार में ही छोड़ दिया और शॉपिंग की बात कहकर मॉल के अंदर चले गए। काफी देर तक मॉल में इधर – उधर घूमने के बाद उन्होंने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इसके पूर्व ड्राइवर के फोन लगाने पर उन्होंने जल्द बाहर आने की बात कही थी। लगभग तीन घंटे बीतने पर जब वह मॉल में देखने गया तो पता चला कि डॉ. सोनी मॉल की दूसरी मंजिल से कूद गए। उन्हें सिर में गहरी चोट आई है और एलआईजी चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है। इसपर ड्राइवर अस्पताल पहुंचा, इस बीच डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रीढ़ की बीमारी से थे परेशान।
बताया जाता है कि डॉ. मनमोहन सोनी रीढ़ की हड्डी में तकलीफ से परेशान थे। उनकी एमआरआई हो चुकी थी और इलाज के लिए वे मुंबई जाने वाले थे। आशंका जताई जा रही है कि रीढ़ की बीमारी से त्रस्त होकर ही उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। डॉ. सोनी की बेटी मुंबई में रहती है। सूचना मिलते ही वह इंदौर के लिए रवाना हो गई। बहरहाल, विजयनगर पुलिस डॉ. सोनी की खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुटी है।