इंदौर : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार शाम पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे,तथा पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कुल 21 बाइक 42 बाइक राइडर्स व 03 बोलेरों फोर व्हीलर को महानिदेशक गुजरात पुलिस व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती आश्रम से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया था। दाहोद स्टेशन से होते हुए ये बाइकर्स दूसरे पड़ाव पर इंदौर पहुंचे। बुलेट बाइक राइडर्स का इंदौर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया । रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में आयोजित कार्यक्रम में सभी बाइकर्स का फूल माला के साथ भव्य स्वागत व फ्लैग ऑफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका/रेल/इंदौर व सहायक सुरक्षा आयुक्त पी.डी.तिवारी /रे.सु.बल/इंदौर द्वारा किया गया । स्वागत समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/रेल/इंदौर, स.सु.आयुक्त /रे.सु.बल/इंदौर, जनसम्पर्क अधिकारी/इंदौर, स्टेशन अधीक्षक/इंदौर,निरीक्षक /रे.सु.बल/इंदौर व स्टाफ, स्थानीय समाज सेवक और अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
बुलेट बाइक रैली का इंदौर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत
Last Updated: August 3, 2022 " 06:20 pm"
Facebook Comments