खेलकूद और मनोरंजन के साथ बच्चों व बड़ों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

  
Last Updated:  May 8, 2022 " 11:42 pm"

इंदौर : यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर द्वारा “स्वस्थ रहो-मस्त रहो और हाँ सुरक्षित भी!” कार्यक्रम रविवार 8 मई को चाणक्यपुरी से गोपुर चौराहा रोड पर सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया गया। पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन की मौजूदगी में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में छठवें रविवार को विशेष तौर पर मातृशक्ति का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में क़ई माताएं,बहनें सहपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस बार खेलकूद कार्यक्रम में स्लो साइकलिंग रेस, रस्साकशी का भी आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजना तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त हरिसिंह रघुवंशी और निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार ने सभी माताओं-बहनों, बेटे-बेटियों व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरुस्कार वितरित किए। इस दौरान बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला। स्लो- साइकलिंग व रस्साकशी खेलकूद में बच्चों ने खासी रुचि दिखाई। इस बार कार्यक्रम से और भी सामाजिक संस्थाएं जुड़ी। “द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस” से आरती माहेश्वरी, शिवानी सिंह व टीम ने लोगों को जुम्बा एक्टिविटी में म्यूजिक पर खूब कसरत करवाई। व्यायामशाला के नन्हे बच्चो ने भी खूब करतब दिखाए। एसीपी अजित सिंह चौहान ने देश भक्ति गीत देश प्रेमियों आपस मे प्रेम करो गाया तो कार्यक्रम में मौजूद सभी नागरिको ने सुर में सुर मिलाया और तालियां बजायी। बेटे-बेटियों के लिए खास खेल-खुद व नागरिको के लिए वॉकिंग, रनिंग, योगा, साइकिलिंग आदि कार्यक्रम भी रखे गए थे। नागरिको ने यातायात जागरूकता सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी फोटो लिए और अपनो से शेयर किए। बच्चों के साथ ही बड़ों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही यातायात के संकेतों की जानकारी भी दी गई और क्विज का आयोजन भी किया गया।

‘मस्त रहो- स्वस्थ रहो, और हां-सुरक्षित भी!’ कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री महेश चंद जैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजना तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त हरि सिंह रघुवंशी, निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार सहित यातायात प्रबंधन पुलिस की सभी टीमें मौजूद रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *